वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दी मुआवजा राशि
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर वन विभाग में गुरुवार को बाघिन के हमला कर मारे गए एक युवक के परिजन को वन विभाग की ओर से 4 लाख रुपये का चेक मृतक के पत्नी को ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी के माध्यम से प्रदान किया गया।
बता दे कि रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज स्थित पनोद नाले में विगत 25 दिसंबर को एक बाघिन द्वारा नफ़ीस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।वन्यजीवो द्वारा की जाने वाली घटनाओं में पन्द्रह दिन मुआवजा दिए जाता हैं,जबकि नफ़ीस की मौत के उपरांत 14 दिन तक पोस्मार्टम रिपोर्ट भी उसके परिजनों नहीं मिली।मामले की जानकारी ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी को होने के बाद उन्होंने तत्काल मृतक नफ़ीस का मृत्यु प्रमाण समेत संबंधित दस्तावेज बनवाने के उपरांत वन विभाग के कार्यालय में दर्ज कराए।गुरुवार को बाघिन के हमले में मारे गए मृतक नफ़ीस की पत्नी को वन विभाग की ओर से 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया हैं।नफ़ीस के परिजनों ने ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी व रेंजर शेखर तिवारी का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |