रामनगर। कोतवाली पुलिस ने अगल-अलग क्षेत्रो में अवैध शराब के खिलाफ जंगलो में चैकिंग कर 4 अवैध शराब भट्टियों को तोड़ते हुये मौके पर बीस हज़ार लीटर लहन नष्ट करने की कार्यवाही की। अभियान के तहत टीम के हाथ कोई भी शराब तस्कर नही लगा। टीम की भनक लगते ही शराब तस्कर टीम के पहुॅचने से पहले ही मौके से फरार हो चुके थे।
गुरुवार को नशे के खिलाफ एसएसआई प्रेमविश्व कर्मा के नेतृत्व पीरूमादरा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी, मालधन चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने मालधन क्षेत्र के तुमड़िया डाम प्रथम व द्वितीय के जंगलो में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुये अवैध रूप से शराब बनाने वाली चार भट्टियों को तोड़ने के साथ ही मौके पर बीस हज़ार लीटर लहन नष्ट करने की कार्यवाही की। अभियान के तहत उक्त क्षेत्रो में पुलिस को शराब तस्कर पकड़ने में सफलता नही मिली। फिलहाल पुलिस शराब तस्करो की तलाश कर रही है।