आदमखोर बाघिन हुई पिंचरे में कैद,तीन लोगों को बना चुकी हैं निवाला
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग की सीमा मोहान क्षेत्र में हाइवे पर तीन लोगों को निवाला बनाने के मामले में चार महीने की मशक्कत के बाद बाघिन को पकडऩे में वन विभाग को सफलता मिल गई। पकड़ी गई बाघिन ही युवक पर हमला करने वाली बाघिन थी या नहीं। वन विभाग इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराएगा। बीते साल 17 जुलाई को नेशनल हाइवे पर मोहान क्षेत्र में मुरादाबाद का बाइक सवार एक युवक बाघ के हमले में मारा गया था। तब घटना को अंजाम देने के मामले में बाघिन की तस्वीर कैद हुई थी। उसके बाद 13 दिसंबर को पूर्व फौजी व 24 दिसंबर को एक युवक को हाइवे पर पनोद क्षेत्र में बाघ ने मार डाला था। तब भी कैमरे में एक बाघ व एक बाघिन की तस्वीर कैद हुई थी। दोनों घटनाओं में एक ही बाघिन के शामिल होने की बात पता चली।बुधवार की सुबह रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में लगाए एक पिंजरे में बाधिन कैद मिली। इस पर डीएफओ कुंदन कुमार, वन्यजीव डॉक्टर दुष्पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉ. दुष्यंत कुमार ने बताया कि बाघिन को पिंजरे के अंदर ही ट्रैंकुलाइज किया गया। उन्होंने बताया कि मोहान से सटे जगहों पर कुछ और बाघों का भी मूवमेंट हो रहा है।बाघिन सुबह पिंजरे में कैद हुई है। वह शिकार की तलाश में पिंजरे के पास आई थी।बाघिन की उम्र करीब सात से आठ साल की है। बताया कि चेकअप में बाघिन के दांत घिसे हुए मिले साथ ही अगले पैर पर चोट कारण उसे चलने में भी दिक्कत थी। बंद वाहन से बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर ले जाकर छोड़ दिया गया।
बाघिन का राज खोलेगा डीएनए
वनाधिकारियों के अनुसार,बाघिन के डीएनए सैंपल लिए गए हैं।डीएनए रिपोर्ट आने पर बाघिन ने ही तीनों को मारा है, यह स्पष्ट हो जाएगा। बताया कि सर्पदुली रेंज में भी एक बाघिन ने एक को मारा था,जबकि दूसरे को घायल कर दिया था।
तीन बाघों का और दिख रहा मूवमेंट
मोहान क्षेत्र में तीन और बाघ कैमरों में दिख रहे हैं। पकड़ी गई बाघिन भी कई बार इधर से उधर जाती हुई दिखी है। इससे यह माना जा रहा है ,कि तीनों घटनाओं में यह बाघिन भी हो सकती है।बताया कि तीनों अन्य बाघ भी खूंखार दिख रहे हैं। इससे मोहान व अन्य जगहों पर खतरा अभी बरकरार है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |