उपपा के स्थापना दिवस पर नशा मुक्त का लिया संकल्प
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।उपपा रामनगर इकाई ने पार्टी के 14वें स्थापना दिवस पर नशा मुक्ति माफिया मुक्ति उत्तराखंड का संकल्प लेते हुए नशे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। वक्ताओं ने 29 जनवरी को एक जागरूकता गोष्टी का आयोजन करने की बात कही।बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय में बैठक हुई। पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने पार्टी के 14वें स्थापना दिवस पर कहा कि वर्ष 2009 में गैरसैंण में पार्टी की स्थापना हुई थी। 14 वर्षों में पार्टी ने अपने सीमित संसाधनों के दम पर जनता की हर समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए एक विश्वसनीय क्षेत्रीय राजनीतिक दल की पहचान बनाई।बैठक में कार्यकर्ताओं ने नशे के कारण बर्बाद होती नौजवान पीढ़ी एवं समाज में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताते हुए नशे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पार्टी ने नशा नहीं रोजगार दो, काम का अधिकार दो अभियान चलाने का निर्णय लिया। जिसके तहत 29 जनवरी को एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा और तहसील क्षेत्र अंतर्गत 15,000 लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,पुलिस महानिदेशक को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। पार्टी ने रामनगर की जागरूक जनता से नशे के खिलाफ अभियान में शामिल होने की अपील की है। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य मनमोहन अग्रवाल ,चिंताराम,जिला महासचिव लालमणि,राज्य आंदोलनकारी रईस अहमद एसआर टम्टा,मोहन सिंह सजवान,सुनील परनवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |