रामनगर।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी व मामलों की सीरबीआई जांच की मांग को लेकर रामनगर में युवा 24 जनवरी को जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बुधवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि छह माह पूर्व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती ल परीक्षाओं में हुई धांधली के बाद भी अब लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इससे प्रदेश के युवाओं में भारी निराशा का माहौल है। जिस प्रकार से आयोग के बड़े अधिकारी ने खुद ही परीक्षा का पेपर लीक किया है। उससे साफ है, कि इस मामले में सरकार में बैठे लोगों का उसे संरक्षण प्राप्त है। इसलिए कुमाऊं भर के युवा रामनगर में 24 जनवरी को सीबीआई जांच की मांग को लेकर हल्ला- बोल जनाक्रोश रैली का आयोजन कर सरकार को जगाने का काम करेंगे।