रामनगर।कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभागार ई नाम पोर्टल पर सर्वाधिक उपज बेचने वाले किसान संजय ग्राम पीरूमदारा सर्वाधिक ई-पैमेंट करने वाले आढ़ती व एपीएरी के स्वामी विपिन कांडपाल को सम्मानित किया।
बुधवार को मंडी में हुए कार्यक्रम में मंडी सचिव सहील अहमद ने किसान लोगों का आह्वान किया कि सभी किसान ई नाम परियोजना से जुड़कर उपज का उचित मूल्य प्राप्त करें और मंडी में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।अपनी फसल की गुणवत्ता की जांच निशुल्क मंडी लैब में कराएं।काश्तकार किसान नाम परियोजना में रुचि ले रहा है।इसी के तहत रामनगर मंडी में 1200 किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं।और शीघ्र ही पंजीकृत किसानों को कृषक परिचय पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान मंडी निरीक्षक बच्चे लाल दुबे,वरिष्ठ सहायक सुदर्शना बिष्ट,गणेश,दीपा मनराल,नरेंद्,प्रकाश पंत,सुरेंद्र सिंह,विपिन कांडपाल,संजय कांडपाल आदि मौजूद थे।