थार कार बिजली पोल से टकराई, चार घायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।काशीपुर से रामनगर आ रही थार कार बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में कार में सवार चारों लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद पीरूमदरा, चिल्किया, जस्सागंजा समेत दजर्जभर गांवों की बिजली गुल हो गई।
सोमवार रात 12 बजे ग्राम फिरोजपुर काशीपुर निवासी रणवीर सिंह, सतनाम सिंह, रविन्द्र और हिमांशु थार कार में सवार होकर काशीपुर से रामनगर की ओर आ रही थी।ग्राम चिल्किया स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास थार कार बिजली के खंभे से जा टकराई।हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चारों लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने चारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बिजली विभाग के एसडीओ दर्पण सिंह ने बताया कि कार से बिजली के खंभे से क्षतिग्रस्त हो गए थे। मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। बताया कि रात 12 बजे से 3 बजे तक बिजली गुल रही। क्षतिग्रस्त खंभों और लाइनों को ठीक कराया गया, जिसके उपरांत बिजली सुचारू की गई।कोतवाली के एसएसआई विश्वृकर्मा ने बताया की हादसा तेज गति होने के कारण हुआ है।मामले की जांच की जा रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |