जनहित से जुड़े कार्यों को तत्काल कराए अधिकारी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मंगलवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय ग्राम शंकरपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में एसडीएम,लोक निर्माण विभाग,जलसंस्थान,पेयजल निगम,नलकूुप विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने हिस्सा लिया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को जनहित से जुड़े सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा करने को आदेशित किया।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पूर्ण करने मे बजट या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शीघ्र ही उन्हें अवगत कराने को कहा। एसडीएम गौरव चटवाल,लोनिवि ईई मनोज कुमार, एई अजय प्रकाश, हरिनन्दन मिश्रा,नलकूप विभाग के ईई सुरेन्द्र सिंह भंडारी, जिले दार विजयपाल सिंह, जल संस्थान के ईई मनोज गंगवार, कनिष्ट अभियंता अजीत बिष्ट, अपर सहायक अभियंता गिरीश कुमार, हरगोविंद, अशोक स्वरुप आदि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |