रामनगर।ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई। ग्रामीणों ने मामले में दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़कर पुलिस को सौपने की कार्यवाही की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार की सुबह रामनगर के एक गांव से छात्रा लापता हो गई। एक ग्रामीण ने बताया कि दोनों आरोपी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सुबह एक किशोरी को घर से बुलाकर अपने साथ ले जाने लगे थे ।बताया कि इसी बीच छात्रा लापता हो गई। एसएसआई प्रेम विश्वृकर्मा ने किशोरी के अपहरण की घटना को नकारते हुए कहा कि इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।