रामनगर में महाऋषि वाल्मीकि चौक बनाने की मांग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।सोमवार को भावाधस के प्रदेश प्रभारी इंद्र पाल सिंह के नेतत्व में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों ने एसडीएम और पालिका ईओ एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि रामनगर में भी भगवान महाऋषि वाल्मीकि चौक बनना चाहिए। कहा कि भगवान महाऋषि वाल्मीकि सभी सनातनी धर्म प्रेमियों के अराध्य है। इस मौके पर प्रभात वैद्य,कौशल कुमार,एडवोकेट जुगेश अरोड़ा बंटी, शुभम कुमार, सोनू, तुषार कुमार आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |