तीन दिवसीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीएनजी पीजी महाविद्यालय के क्रीडा मैदान में तीन दिवसीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का सम्पन्न रविवार को विजेता टीमों को पुरस्कृत करने के बाद किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक गोपाल बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एमसी पांडे,मीडिया क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै आदि ने संयुक्त रूप से कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के कई शहरों के अलावा हरियाणा व दिल्ली की टीम में भी प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों में शामिल खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला।इस दौरान मीडिया क्लब के संरक्षक विनोद पपनै,महामंत्री राजीव अग्रवाल,जीवन कुमार,चंचल गोला,विक्की कश्यप आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |