आग की भेंट चढ़ी गौशाला,भैस की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम पीरूमादरा क्षेत्र में बीती रात अज्ञात कारणो के चलते एक ग्रामीण की गौशाला में लगी आग से उसके तीन पालतु मवेशी गंभीर रूप से झुलस गये,जबकि आग की चपेट में आकर ग्रामीण की भैस की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुॅचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
गुरुवार की देर रात ग्राम करेलपुरी पीरूमादरा निवासी कृष्ण सिंह(सुखदेव) पुत्र स्व लक्ष्मण सिंह की गौशाला में अज्ञात कारणो से भीषण आग लग गई थी।आग की भनक लगने पर ग्रामीण व उनके परिजनो ने आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।चौकी इंचार्ज राजेश जोशी के अनुसार, गांव में एक परिवार में शादी समारोह चल रहा था।तभी शादी समारोह में मौजूद लोगो ने आग की लपटें निकलती देखी।यहां मौजूद लोगों ने अग्निकांड की सूचना चौकी पुलिस को दी।मौके पर पहुचीं चौकी पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया।चौकी इंचार्ज जोशी ने बताया कि इस अग्निकांड में पीड़ित की एक भैस की जलकर मौत हो गयी, जबकि एक भैस व बछिया गंभीर रूप झूलस गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान मौके पर पहुचें।अग्निकांड में पीड़ित को हुए नुकसान का आंकलन किया।उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में पीड़ित ग्रामीण को क़रीब डेढ़ लाख की क्षति हुई हैं।बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर कर जल्द मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |