युवा कांग्रेस में सामने आई गुटबाजी,दोंनो गुट ने पटवारी भर्ती को लेकर फूंका सरकार का पुतला
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से गुस्साए युवा कांग्रेस के दोनो गुटों ने शुक्रवार को सरकार का पुतला फूंका।युवा कांग्रेस के चुनाव के बाद रामनगर में दो खेमों में बंटी युवा कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई।पटवारी पेपर लीक मामले के विरोध में युकां के दोनों गुटों ने अलग-अलग स्थनों पर पर पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी,प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने से जहां एक ओर इस परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं वहीं सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगारों के साथ धोखा किया जा रहा है। इस दौरान सचिन कुमार, अमित कुमार, अमितपाल सिंह रावत,आरिश सिद्दीकी,आसिफ सिद्दीकी, ललित,पीयूष रावत आदि मौजूद रहे। इथर, कांग्रेस कार्यालय के सामने युवा कांग्रेस महासचिव राहुल नेगी, जिला उपाध्यक्ष मुजीब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इस मौके पर धीरज रावत,अनुभव बिष्ट, जीवन अधिकारी, मनोज नेगी आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |