सड़क सुरक्षा सप्ताह: स्वास्थ्य शिविर में 55 चालकों का परीक्षण
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।सहायक संभागीय परिवहन की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पीएनजी महाविद्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 55 वाहन चालकों-परिचालकों के आंखों,ईसीजी, ब्लड की जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारियां भी दी गई। शुक्रवार को पीएनजी महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सा अधीक्षक चन्द्रा पंत नेतृत्व में चिकित्सक टीम ने चालकों के आंखों की जांच की। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर,ईसीजी भी जांचा।शिविर में कुल 55 वाहन चालकों-परिचालकों की जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। एआरटीओ संदीप वर्मा ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने वाहनों को धीमी गति से चलाने की बात कही। एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा कि सड़क पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,जिससे सड़क दुर्घटना आम हो गई है। यदि लोग थोड़ा सी भी समझदारी दिखाएं और नियमों का पालन करें तो दुर्घटना को टाला जा सकता है। उन्होंने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।यहां सीओ बलजीत सिंह भाकुनी,यातायात निरिक्षक आदेश कुमार,चिकित्सा अधीक्षक चंद्रा पंत,अमिता लोहनी,डॉ प्रतीक आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |