गोली से बाघ की मौत के मामले में टीम ने कर्मियों व लोगों से पूछताछ की
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मरचूला में बाघ को मारने के मामले में एनटीसीए की टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। साथ ही आस-पास के लोगों और फॉरेस्टगार्ड समेत कर्मचारियों से जानकारी ली।
बीते गुरुवार को एनटीसीए की टीम ने दिल्ली से कॉ्बेट पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। कालागढ़ के डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को टीम मरचूला पहुंची,जहां उन्होंने बाघ की मौत की वजह को लेकर लोगों से जानकारी ली। बताया कि टीम कुछ दिनों यहीं पर रहकर प्रकरण की जांच करेगी। बीते माह मरचूला में एक बाघ की गोली लगने से मौत हुई थी। मामले में फॉरेस्टगार्ड की बंदूक से चली गोली से बाघ की मौत होना बताया गया था,इसे लेकर कालागढ़ डिवीजन भी अपने स्तर से जांच कर रहा है।शनिवार को टीम दोबारा मरचूला जा सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |