मूलभूत सुविधाओं को लेकर धरने पर बैठे लोग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम पटरानी, पुछड़ी आदि वनग्रामों के लोगों ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया।मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एएसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया।
यहां लोगों ने कहा स्कूूल जाने वाले बच्चों को हमेशा खतरे के साए में जाना होता है। सरकार को वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की होनी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही है, बल्कि इसके ठीक उलट कभी इको सेंसेटिव जोन के नाम पर कभी पर्यावरण संरक्षण के नाम पर हजारों की इस आबादी को उजाड़ने की कवायद चलती रहती है। जिस कारण हजारों की आबादी हमेशा बेघर कर दिए जाने की आशंकाओं के बीच जी रही है। इसके साथ ही जोशीमठ के संकटग्रस्त नागरिकों के प्रति एकजूटता जाहिर करते हुए उनके सुरक्षित व सम्मानजनक पुनर्वास की मांग भी उठाई गई।इस दौरान धरना प्रदर्शन में इंकलाबी नौजवान सभा के संयोजक विक्रम मावड़ी, सह संयोजक रेखा, भाकपा माले जिला सचिव डा कैलाश पांडेय, आइसा नगर अध्यक्ष सुमित, इको सेंसेटिव जोन संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, देवभूमि विकास मंच के मनमोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |