गांव का कचरा उठाने को वाहन का किया शुभारंभ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वजल ग्राम पंचायत शक्तिनगर पुछड़ी में कचरा वाहन का शुभारंभ किया गया।
मंगलवार को खंड विकास अधिकारी उमाकांत पंत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी महजबी,ग्राम शक्तिनगर पुछड़ी प्रधान हज्जन नरगिस,प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी, स्वजल विभाग अभियांत्रिकी सलाहकार प्रकाश चन्द्र मठपाल ने संयुक्त रूप से कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी ने बताया कि केंद्रीय वित्त अनुदान परिवार के लिए सूखा व गीला कूड़ा निस्तारण के लिए हर द्कानदार और मकान स्वामी को डस्टबिन वितरण किए गए।उन्होंने बताया घर व दुकानों से हर महीने तीस और पचास रुपये शुल्क लिया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर,फईम अंसारी, बिलाल अंसारी, सलीम अंसारी,शुऐब सैफ़ी, शमीम अहमद,शरीफ़,जावेद खान,अफसाना रईस आदि मौजद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |