रामनगर। प्रगतिशील भोजन माता संगठन रामनगर ब्लॉक की संयोजिका तुलसी ने बताया कि सोमवार को रामनगर ब्लोॉक की भोजन माताएं अपनी मांगों को लेकर रामनगर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रर्दशन करेंगी और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेंजेंगी।उन्होंने बताया कि भोजन माताएं जुलूस के रूप में शहीद पार्क से चल कर बाजार मार्ग से होते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुचेंगी। उन्होंने बताया कि भोजन माताएं विगत 20-22 वर्षों से कार्य कर रही हैं।लेकिन अब बढ़ती महंगाई में 20 साल बाद भी मात्र तीन रुपये मिल रहे हैं।