प्रधान के पुत्र ने लगाया फायरिंग,लूटपाट व मारपीट का आरोप
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम प्रधान के पुत्र ने गांव के आधे दर्जन से अधिक लोगों पर फायरिंग,लूटपाट व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
ग्राम तेलीपुरा की प्रधान के बेटे आमिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार की शाम ग्राम चिल्किया स्थित अपने फार्म(बगीचे) गया।यहां पर उनके गांव के अजीम,अनस,नदीम पुत्र नूर हसन,मुबारिक,उमर पुत्र अली हुसैन,मुबारिसर,अल्तमश पुत्र मुबारिक,इरफान पुत्र मौ उमर उनके के फार्म में घुसकर तोड-फोड़ व लूटपाट कर रहे थे।आमिर द्वारा घटना का विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की।इस दौरान अजीम ने मारने की नीयत प्रधान के बेटे पर फायर किया,जो निर्माणधीन दीवार में जा लगा।जैसे-तैसे उक्त लोगो से प्रधान के बेटे ने अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी अपने भाईयो को दी।बताया कि उनके भाई राशिद ने फार्म पर जाकर देखा,तो फार्म में तोड़फोड़ सहित 20 लोहे के फर्म व पाइप गायब थे। मौके पर पहुचीं पुलिस ने उक्त फार्म की हुई तोड़फोड़ की वीडियाग्राफी की।मामले में प्रधान हुस्न बानो के पुत्र ने पुलिस को देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |