भरत मेहरा को महाविद्यालय में किया गया सम्मानित
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।भरत मेहरा को महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रो एमसी पाण्डे,चीफ प्रॉक्टर प्रो जीसी पन्त व क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र ने सम्मानित किया।
पीएनजी महाविद्यालय रामनगर के छात्र भरत मेहरा का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल सन्तोष ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड से हुआ था।भरत के पिता हुकुम सिंह रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में कार्यरत है।क्रीड़ा प्रभारी डॉ योगेश चन्द्र ने बताया कि भरत बचपन से ही खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करता रहा है।उत्तराखंड सन्तोष ट्रॉफी के उसका चयन होने पर पूरे परिवार एवं क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |