चार दिवसीय कार्यशाला शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रचनात्मक शिक्षक मण्डल की ओर स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की जा रही चार दिवसीय जश्न-ए-बचपन कार्यशाला का शनिवार को शुरु हो गई।एमपी इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि डीएफओ प्रकाश आर्य ने कहा शिक्षक मण्डल की टीम विगत 10 वर्षों से जिस प्रकार जनसहयोग से इस कार्यशाला को आयोजित कर रही है।कहा कि नाटक बच्चों को प्राचीन कहानियों , संस्कृति,सभ्यताओं आदि के बारे में जानने का मौका देते हैं। कार्यशाला के पहले दिन दिल्ली से पहुंचे थियेटर एक्टिविस्ट मीडिया प्रोडक्शन से जुड़े प्रेम संगवारी ने (आइस ब्रेक) सैशन के साथ शुभारंभ किया। संयोजक नवेन्दु मठपाल ने सभी लोगों का आभार जताया।कार्यशाला में जूनियर से डिग्री स्तर तक के 40 बच्चे प्रतिभागी हैं।इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ डीएन जोशी,प्रधानाचार्य डॉ संजीव शर्मा,प्रधानाध्यापक नन्दराम आर्य,रेखा आर्य,एडवोकेट विक्रम मावड़ी,अमित अग्रवाल,नन्दिनी मठपाल,जीवन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |