16 मार्च से शुरू होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।उत्तराखंड शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
शुक्रवार को बोर्ड के सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। सभापति ने बताया कि साल 2023 में होने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में 1लाख 27हज़ार 320 व इंटर में 1लाख 32हज़ार 110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।छात्र-छात्राएं 1253 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।16 मार्च को इंटरमीडिएट का पहला पेपर होगा, जबकि 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। परीक्षा छह अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद मूल्यांकन केंद्रों में 15 से 30 अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओ की जांच होंगी।मूल्यांकन के लिए केंद्र 30 बनाए गए हैं। परीक्षा से पहले होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से 28 फरवरी तक चलेंगी।बैठक में परिषद सचिव डॉ नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अम्बा दत्त बलोदी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |