देवभूमि मीडिया क्लब की बैठक में नावेद सैफी ऑडीटर मनोनित
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।देवभूमि मीडिया क्लब, रामनगर की बैठक मे एडवोकेट नावेद सैफी को क्लब का ऑडीटर मनोनित किया गया।इसके अलावा आगामी 26 जनवरी को होने वाले सद्भावना किक्रेट मैच के लिए रूपरेखा तैयार की गयी।कोसी बैराज स्थित एक होटल मे क्लब केे अध्यक्ष जितेन्द्र पपनै की अध्यक्षता व महासचिव राजीव अग्रवाल के संचालन मे समपन्न हुयी बैठक मे सर्वसम्मति से एडवोकेट नावेद सैफी को क्लब का ऑडीटर मनोनित किया गया। बैठक मे सभी पत्रकारो ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाये दी और आगामी 26 जनवरी को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन कराये जाने सहित अन्य मुद्दो पर चर्चा की गयी।इस दौरान बैठक मे क्लब के संरक्षक विनोद पपनै, हरीश भट्ट, गणेश रावत, अध्यक्ष जितेन्द्र पपनै, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जफर सैफी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश जोशी, महासचिव राजीव अग्रवाल, उपसचिव रोहित गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गिरीश पाण्डे, संगठन मंत्री जुगेश अरोड़ा एडवोकेट, ऑडीटर एडवोकेट नावेद सैफी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट गणेश कुमार गगन, अनुशासन समिति के चंचल गोला, नवीन पोखरियाल, चन्द्रशेखर जोशी, सदस्य जीवन कुमार, त्रिलोक रावत, राजू वर्मा, चन्द्रसैन कश्यप, सलीम मलिक, नसीम खान, सिद्वार्थ पपनै, रोहित भट्ट,नाजिम सलमान, रागिब खान आदि मौजूद रहे।इधर क्लब के सभी लोगों ने नावेद को मुबारकबाद दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |