रामनगर।महाविद्यालय में इतिहास विभाग के तत्वावधान में धर्मनिरपेक्षता का आधार विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।
गुरुवार को प्रतियोगिता में आठ वक्ता पक्ष में और छह वक्ता विपक्ष में बोले। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ.भूपेश पंत एवं डॉ.प्रकाश बिष्ट ने विभिन्न मानदंडों के आधार पर शोभा सुंद्रियाल एमए इतिहास प्रथम सेमेस्टर को प्रथम,प्रवीण जोशी बीए तृतीय,ममता सत्यबली एमकॉम प्रथम सेमेस्टर को तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के लिए गौरव प्रथम सेमेस्टर इतिहास को चुना गया। विजेता प्रतिभागियों को मनोविज्ञान की प्रोफेसर अनिता जोशी ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे द्वारा की गई और महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर जीसी पन्त ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।इस दौरान डॉ.शरद भट्ट, डॉ.जया भट्ट, डॉ.अखिलेश भट्ट का आभार व्यक्त किया।