रामनगर।हल्द्वानी के बनभूलपुरा के लोगों के हक़ में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसला आने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने आतिशबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण किया।
गुरुवार को मोहल्ला खताड़ी में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।कहा कि हल्द्वानी बनभूलपुरा के लोग परेशान थे।कहा कि आगे भी कोर्ट का फ़ैसला बनभूलपुरा के लोगों के पक्ष में आएगा।यहां सभासद प्रतिनिधि डॉक्टर ज़फ़र सैफ़ी,मो कलीम (सोनू), मोहसिन खान,अज़ीम बासु,अनीस आलम,आदिल खान,मो हारिस,निज़ाम चौधरी आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नज़ाकत अली ने कोर्ट का फ़ैसला बनभूलपुरा के लोगों के पक्ष में आने का स्वागत करते हुए कहा कि कहा यह न्याय की जीत है,आगे भी उनके ही पक्ष में ही फैसला आएगा।