बनभूलपुरा के लोगों के समर्थन में कैंडल मार्च
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की तैयारियां चल रही हैं। इधर, रामनगर में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर बनभूलपुरा के लोगों को समर्थन देते हुए सरकार से अपील की है,कि लोगों को बेघर करने से पहले उनके पुनर्वास के बारे में सोचा जाना चाहिए।
मुनीष कुमार के नेतृत्व में भगत सिंह चौक से प्रारंभ हुआ कैंडल मार्च कोतवाली के सामने से होता हुआ टंकी चौराहा खताड़ी में जाकर समाप्त हुआ। वक्ताओं ने कहा कि इस सर्द मौसम में अगर हजारों लोगों के आशियाने टूटते हैं, तो उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा। जिस समय अतिक्रमण हो रहा था, उस समय के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
वक्ताओं ने मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन के अधिकारियों से अपील की है कि वह बनभूलपुरा के लोगों के प्रति नरमी बरतकर बीच का रास्ता निकालें।यहां जावेद खान, आदिल खान, मोहम्मद अज़ीन बासु, मुनीश कुमार, ललित, सभासद अजमल, फज़ल खान, कलीम सैफी, डॉ. ज़फर सैफी, सभासद मुजाहिद, अब्दुल करीम, अनीस आलम, तहसीन रज़ा, शुएब रज़ा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |