जनहित समस्याओं का निदान करें अधिकारी:डीएम
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामनगर में तहसील दिवस में डीएम धीरज सिंह गब्य्याल के सामने फरियादियों ने 138 शिकायतें दर्ज कराई। डीएम ने 100 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया। वहीं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देंश जारी किए गए हैं।
ब्लॉक सभागार आयोजित तहसील दिवस में डीएम के सामने पेंशन,गुल, सड़क,विद्युत आदि से संबंधित मामले सबसे ज्यादा आए। वहीं डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। जनसमस्याओं के निवारण के लिए अधिक से अधिक क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर जनता की समस्याओं का निदान करें। जाति प्रमाण पत्र की समस्याओं पर तहसीलदार रामनगर को जांच कर जाति प्रमाण पत्र नियमानुसार निर्गत करने के निर्देश दिए। लोगों ने नहरों एवं सिंचाई गुलों की मरम्मत एवं निर्माण कराने का अनुरोध किया।जिस पर डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जांच कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।तहसीलदार विपिन चन्द्र पंत ने बताया 138 में से 100 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया।इस दौरान एडीएम अशोक कुमार जोशी,एसडीएम गौरव चटवाल, परियोजना निदेशक अजय सिंह, सीओ बीएस भाकुनी,बीडीओ उमाकान्त पंत, नायब तहसीलदार दयाल मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |