रामनगर।मंगलवार को सावित्रीबाई फुले के 191वें जन्म दिवस पर महिला एकता मंच ने ग्राम कालूसिद्ध में आम सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
सभा में महिला एकता मंच ने तीन जनवरी को शिक्षक दिवस घोषित करने की मांग की गई। मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका हैं। उन्होंने अपने समय में पुरातनपंथ, कट्टरपंथ व जातिवाद का जिस तरह से सामना किया। इस बीच महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम में महिलाओं को अपने प्रति जागयक किया। ग्राम पूछड़ी निवासी शाहिस्ता ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के संघर्ष को आगे बढ़ाने और एकजूट होने की जरूरत है। सरस्वती जोशी ने बताया कि आगार्मी 9 जनवरी को देश की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख के जन्म दिवस पर ग्राम पूछड़ी में सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहां ललित उप्रेती, पवन सत्यार्थी, जनजवार से अजय प्रकाश, विद्यावती किरन, कौशल्या, तनुजा महक कशिश सान्यका, मुस्कान, लक्ष्मी पलक, सरस्वती, भगवती, कमला शांति रहे।