रामनगर। कॉर्बट पार्क के आसपास होटल, रिजॉर्ट्स, सामाजिक संस्था आदि ने सफाई अभियान चलाया अभियान में ढेला,ढिकुली गर्जिया आदि क्षेत्रों से 920 किलो प्लास्टिक व अन्य कूड़ा एकत्रित किया गया।मंगलवार को कॉर्बेट कर्मी, रिजॉर्ट्स, होटल व वेस्ट वॉरियर्स के दर्जनों कर्मियों ने पार्क के ढेला, ढिकुली, गर्जिया आदि जगहों पर सफाई अभियान चलाया। कॉर्बेट निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि सफाई अभियान में सभी का योगदान रहा। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से अभियान आगे भी जारी रहेगा।रिजॉर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि ग्रीन न कॉर्बट, क्लीन कॉर्बेट थीम से यह अभियान चलाया गया है। बताया कि पूरे अभियान में 920 किलो प्लास्टिक एकत्रित किया गया। पर्यटकों से भी सफाई अभियान में सहयोग व शपथ पत्र भरवाए गए हैं।इस दौरान उपनिदेशक नीरज शर्मा, वार्डन अमित ग्वासीकोटी, रेंजर बिंदरपाल, ललित मोहन, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।