रामनगर। युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने पहली बार रामनगर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने युवाओं से भ्रष्टांचार बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की
अपील की।
सोमवार को सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान, जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी, जिला महासचिव करन पांडे, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अमित कुमार और प्रदेश महासचिव सचिन कुमार आर्य शिवलालपुर चुंगी पर बाइक रैली निकालकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।भुल्लर ने कहा कि बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस की मजबूत करने का काम किया जाए।जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। कहा कि युवा भ्रष्टांचार, बेरोजगारी पर सरकार को घेरें, ताकि भ्रष्टाचार योजनाओं में लीपापोती करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो। इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नज़ाकत अली,युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव एडवोकेट फैजुल हक़,पूर्व प्रदेश महासचिव ताइफ़ खान,क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कांडपाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत,पूर्व सभासद शिलपेन्द्र बंसल,वासु चौधरी,सभासद तनुज दुर्गापाल, नितेश बिष्ट, प्रवीण मनराल, आसिफ सिद्दीकी, केतन तिवारी, बुसरा,अमित लोहनी,आकिब अंसारी,हर्षित फर्त्याल, सुमित बिष्ट,रामपाल यादव दीपक रावत,आरिश सिद्दीकी,गोधन फर्त्याल, श्रेय कोटवाल, सलमान सलमानी आदि मौजूद रहे।