सात दिवसीय श्रीभागवत कथा का शुभारंभ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।नव वर्ष के उपलक्ष्य में सात दिवसीय सम्पन्न होने वाले श्रीभागवत कथा का शुभारंभ किया गया।रविवार को पैठपडाव प्रगतिशील रामलीला मैदान से कलश यात्रा का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी और कथा वाचक अवदेश मिश्रा द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए पैठपडाव में आकर समाप्त हुई।अमिता लोहनी ने बताया कि भागवत कथा सात दिवसीय पैठपडाव में सम्पन्न होंगीं।यहां हेमा जोशी,जानकी जोशी,अनितापांडे,सरोज सती,आशा बिष्ट,सुषमा,चंद्रमोहन पाल,भावना पांडे,नीता पांडे,नीमा मठपाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |