स्कूली बच्चों को बांटा गिफ्ट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। बाल कल्याण समिति ने राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर विद्यालय में जिंदल वस्त्रालय,बालाजी ज्वेलर्स,डीएस नमः हॉस्पिटेलिटी ग्रुप ढिकुली के सहयोग से अनेक गिफ्ट दिए गए।राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली,प्राथमिक विद्यालय ढिकुली, आगनबाड़ी ढिकुली के बच्चों को स्वेटर,स्कूल शूज एवं स्कूल बैग वितरित किए।मुख्य अतिथि गुंजन जिंदल ने कहा कि वह बच्चे जीवन में बहुत आगे बढ़ते हैं,जो अभाव में हिम्मत नहीं हारते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य आसाराम निराला ने बच्चों को अपना सर्वोत्तम देने को प्रेरित किया। समिति के सचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत ने बच्चों से कहा कि शिक्षा ही जीवन में वह परिवर्तन ला सकती है जो वह चाहते हैं और संसाथन विहीन बच्चों को संसाथन उपलब्ध कराने और उनकी बेहतर शिक्षा के लिए बाल कल्याण समिति सदैव तत्पर हैं।इस दौरान बीडीसी खष्टी देवी,रमेश बिष्ट एवं ऑडिटर नरेंद्र ननवाल, चारुल जिंदल,पूजा जिंदल,डीएस नेगी,सीएस बिष्ट, कुंदन लाल,नवीन कांडपाल,सीएस रावत, हेम पांडे,रुचि आर्या,आशा मेहरा आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |