क़रीब 25 लोगों मनाएंगे नए साल का जश्न
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क व रामनगर के आस-पास के रिजॉर्ट्स में करीब 25 हजार सैलानी नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। शनिवार शाम से कई होटल रिजॉर्ट्स में नए साल के स्वागत के लिए जश्न शुरू हो गया। रात के 12 बजते ही 2023 का स्वागत किया जाएगा। देर रात को सैलानी डीजे की धुन पर जश्न मनाएंगे शनिवार को रामनगर के कररीब ढाई सौ रिजॉर्ट व होटल सैलानियों से पैक रहे। रिजॉर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि कोरोना मानकों को सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बताया कि विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में आए हैं। उन्होंने बताया कि होटल व रिजॉटर्स में पहाड़ी व्यजंन आदि बनाया गया है। वहीं कॉर्बेट के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि प्रवेश गेटों पर कड़ी चेकिंग के बाद पर्यटकों को रात्रि विश्राम के लिए भेजा गया है। बताया कि सैलानियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |