महिला चिकित्सक के खिलाफ किया आशा वर्करों ने प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। शुक्रवार को आशा वर्करों ने सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अस्पताल के बाहर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।वर्कर यूनियन की जिलाध्यक्ष कमला बुधानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं व आशा वर्करों के साथ अशोभनीय व्यवहार करती है।
आरोप लगाया कि सरकार ने जिस उद्देश्य से आशा वर्करों की नियुक्ति की गई थी। उसके तहत सभी आशा वर्कर अपना कार्य करने के साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। महिला चिकित्सक के पास यदि कोई आशा वर्कर किसी गर्भवती महिला को उपचार के लिए भेजती है।किन्हीं कारणों से आशा चिकित्सक के पास नहीं पहुंच पाती है, तो महिला चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला के साथ अभद्रता कर अपना उपचार और अल्ट्रासाउंड आशा वर्कर से कराने के कहती हैं। इतना ही नहीं आशा वर्करों ने यह भी आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक द्वारा रामनगर में एक प्राइवेट लैब से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अन्य लैब से जांच करने पर महिला चिकित्सक रिपोर्ट को स्वीकार नहीं कर रही है। मामले में सीएमएस डॉ चंद्रा पंत ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व सभी जांच हो रही है।यदि यह जांच और अल्ट्रासाउंड प्राइवेट कराया जा रहा हैं,तो गंभीर मामला है। इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।यहां आशा वर्मा,गोविंदी शर्मा,ऊषा शर्मा,सुनीता मनराल,शगुफ्ता,फरजाना,गुलशन,रेवती आर्य,गीता,विमला,अनीता,हेमा छिमवाल,मधुबाला,कुसुमलता आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |