रामनगर।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी-आरएसएस नेतृत्व वाली सरकार धामी सरकार ने न्यू इयर्स सेलिब्रेशन के नाम पर शराब की दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति देने वाले आदेश को देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति को नष्ट करने वाला बताया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने चेन्नई तमिलनाडु से प्रेस को जारी बयान में पर्यटन मंत्रालय द्वारा न्यू इयर्स के सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए 24 घंटे शराब की दुकानों को खोलने के आदेश से भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की बात करने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली थामी सरकार का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि इससे पहले भी कोरोना काल में भी भाजपा सरकार ने जहां आवश्यक दुकानों ,मेडिकल स्टोरों को बंद किया। वही शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी और आज न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर शराब की दुकानों को 24 घंटे खोलने की आदेश स्पष्ट हो गया,कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड को थाईलैंड बनाना चाहती हैं।