रामनगर।नगर क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एक युवती ने बताया कि उसकी दीपक कुमार निवासी हरिद्वार से कई साल पहले मुलाकात हुई थी।आरोप लगाया कि युवक ने जान पहचान करते हुए उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म,मारपीट और जान से मारने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।