रामनगर।छात्रों ने रामनगर के होटल व रिजॉर्ट्स मालिकों पर नियमों का उल्लघंन करने का आरोप लगाया है।उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार को छात्रों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा, कि रामनगर में कई रिजॉर्ट्स व होटल हैं। बताया कि पर्यटन नगरी होने से रामनगर लोग पर्यटन से जुड़े हैं,लेकिन होटल व रिजॉर्ट्स मालिक नियमों के अनुसार यहां के लोगों को रोजगार नहीं दे रहे हैं,देर रात तक डीजे बचाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि कई अन्य मानकों को भी ताक पर रखा जा रहा है। इस मौके पर सूरज रावत,गौरव राणा,धीरज रावत आदि मौजूद रहे।