सात दिवसीय ऐपण कला प्रशिक्षण का संपन्न
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर विकास खण्ड के ग्राम टाण्डा क्षेत्र में सात दिवसीय ऐपण कला का समापन किया गया।ऐपण कला एक्पर्ट बलविन्दर कौर ने रामनगर विकास खण्ड के अलग-अलग ग्राम पंचायतों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। इसमें कुमाऊनी ऐपण को विभिन्न प्रतिरूपों जैसे- मिट्टी के गुल्लक,फोटो फ्रेम,मन्दिर के प्रतिरूपों में ऐपण कला की गयी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए विशेष ऐपण आर्ट की प्रदर्शनी के दौरान खरीदारी भी की गयी। जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से हो रहे महिला कलस्टर चिल्किया को सराहा गया और ऐपण एक्सपर्ट बलविन्दर कौर के प्रशिक्षण की सरासहना करते हुए आजीविका मिशन द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की सराहना की गयी। साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।यहां पूर्व प्रधान राहुल डंगवाल,रीप परियोजना के आजीविका समन्वयक उमेश भट्ट,मनोज मटियाली,गुजन देवी,सावित्री देवी,प्रीति भण्डारी,मोना बिष्ट,कविता,प्रीति कठायत,अजंली आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |