चार साहिबज़ादों सहादत की याद में रक्तदान व नेत्रदान शिविर
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर में श्री गुरुद्वारा साहिब में आयोजित रक्तदान व नेत्रदान शिविर में 48 लोगों ने रक्तदान किया। विशाल रक्तदान शिविर दया फाउंडेशन के अध्यक्ष रमनदीप के निर्देशन में रामनगर गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया।
गुरुद्वारे में लगाए गए रक्तदान व नेत्रदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया। दया फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष मनकरण ने बताया कि बुधवार को चार साहिबजादों की सहादत पर आयोजित शिविर में संगत द्वारा 48 यूनिट रक्तदान व 22 लोगों ने मरने के उपरांत नेत्रदान संकल्प लिया गया।इस शिविर में तरंदीप सिंह पंवार उर्फ रमन ने 49वां रक्तदान किया।कहा युवाओं को समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। समय-समय पर रक्तदान के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि, रक्तदान से किसी की जान को बचाया जा सके। इस अवसर पर गुरद्वारा साहिब के सेवादारों औऱ जागरूक लोगों ने रक्तदान कर नेत्रदान संकल्प के फॉर्म भरे।इस दौरान गुरुद्वारा समिति,काशी चेरेटेवल ब्लड बैंक,दया फाउंडेशन के समर,सौरभ अरोरा, मंटू,आशु बर्मा,मोहित अग्रवाल,आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |