कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मॉक ड्रिल से लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 को लेकर उत्तराखंड सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो चुका है।वेरिएंट को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन भी पूर्व में जारी करते हुए लोगों से इसका पालन करने की अपील की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मंगलवार को रामनगर में भी स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल के माध्यम से रामनगर के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में अधिकारियों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट,एसडीएम गौरव चटवाल, सीएमएस डॉक्टर चंद्रा पंत के अलावा कोरोना कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक भी मौजूद रहे।नोडल अधिकारी डॉ कौशिक ने बताया कि आज पूरे देश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से रामनगर के सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा गया। बताया कि इस महामारी से निपटने को लेकर रामनगर के सरकारी अस्पताल में 30 वैडो का आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण गया। उन्होंने बताया कि कुछ कमियां कार्यक्रम के माध्यम से सामने आई है।जिन्हें दुरुस्त करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने सभी लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ भी सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |