रामनगर।रामनगर में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर लोगों ने पुलिस को घेराव किया।उन्होंने कार्यवाही नहीं होने आंदोलन की चेतावनी दी हैं।पुलिस में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
सोमवार को एक दर्जन से अधिक लोग कोतवाली पहुचें।कहा ग्रामीण क्षेत्र जोगीपुरा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा को खोला गया।बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने 24 सौ सदस्यों का शाखा में पंजीकरण कराया।काफ़ी लोगों को ऋण दिया गया था।बताया कि लोग अपने ऋण की क़िस्त समय पर देते रहे, लेकिन कंपनी के कर्मचारी क़िस्त शाखा में जमा नहीं करते थे।कहा कि जब एंट्री कराई गई, तो कई लोग की क़िस्त तक जमा नहीं थीं।लोगों ने आरोपियों पर कार्यवाही करने की अपील की हैं। मामले का खुलासा होने पर शाखा के प्रबंधक निखिल चौहान ने भी कर्मचारी के ख़िलाफ़ पुलिस तहरीर दी गई हैं।कोतवाल अरुण कुमार ने सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं।इस दौरान राधा देवी,रौनक जहाँ,सोनू,शांति देवी,मोनु आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।