रामनगर में पांच जनवरी से नाट्य महोत्सव होगा शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।सुप्रसिद्ध शिक्षक,नाट्य रंगकर्मी एवं नाट्य महोत्सव के पुरोधा रहे स्वर्गीय केबी लाल श्रीवास्तव की जन्मतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय बाल रंग नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जाना है।
सोमवार को केबी एल श्रीवास्तव मेमोरियल सोसायटी के पदाधिकारियों ग्राम चोरपानी रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की।बताया कि इस महोत्सव में माध्यमिक,इंटर विद्यालय स्तर की एक नाटक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।11 टीमें अपनी प्रस्तुति देंगी। विद्यालयों की प्रस्तुति के आधार पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन होगा। प्रस्तुति एवं प्रदर्शन के अनुरूप ही 12 व्यक्तिगत प्रदर्शन पुरूस्कार भी दिए जायेंगे।इसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता,अभिनेत्री, सहअभिनेता,सहअभिनेत्री,निर्दे शक, संगीत,प्रकाश,मेकअप,सेट डिज़ाइन, हास्य अभिनेता,पोषक एवं सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के पुरूस्कार दिए जायेंगे।प्रतियोगिता 5 से 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक सम्पन्न होंगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी नादिरा ज़हीर बब्बर,ज़हूर आलम शिरकत करेंगे।इस दौरान संरक्षक सालिल गुप्ता,अध्यक्ष प्रणय श्रीवास्तव,सचिव डॉ नलिनी श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष पंकज कौशिक, प्रसून श्रीवास्तव, विक्रम शर्मा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |