युवक को घसीट ले गया बाघ,शव बरामद
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर में नेशनल हाइवे से एक युवक को बाघ उठा ले गया। जबकि उसके दो साथी बाल-बाल बच गए। तीनों युवक जंगल किनारे हाइवे पर शराब पी रहे थे। युवक के कपड़े व मोबाइल आदि वन कर्मियों ने बरामद कर लिया। इस घटना के बाद हाइवे पर दहशत का माहौल बन गया है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग के बीच से गुजर रहे हाइवे पर पिछले कई दिनों से बाघ के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार को रामनगर के मोहल्ला नार्मल स्कूल खताड़ी निवासी नफीस अहमद पुत्र, इंद्रा कालोनी निवासी सूरज नेगी उर्फ रवि नेगी तथा चेप्सी उर्फ सामी स्कूटी से पनोद नाले की ओर गए थे।
पनोद के समीप जंगल किनारे शराब पी रहे थे तीनों
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक पनोद के समीप जंगल किनारे शराब पी रहे थे। इस बीच बाघ ने नफीस अहमद पर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल को ले गया।
यह देख एक डंपर चालक ने दोनों युवकों को अपने वाहन में बैठाया। उन्हें वाहन से चालक वन चौकी लाया। दोनों युवकों ने वन कर्मियों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। युवक की तलाश चल रही है। डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देश पर कोसी रेंज की टीम ने रेंजर शेखर तिवारी के नेतृत्व में जंगल में छानबीन शुरू की।सर्च अभियान में शनिवार रात्रि में नफीस का मोबाइल व पेंट जंगल में बरामद हुई, रविवार की सुबह फिर सर्च अभियान के दौरान पलोद नाले धुलवा बीट के पास नफीस का शव लहूलुहान हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ।नफीस के घर में आज ही एक बच्ची हुई है।
अधिकारियों के दावों की खुली पोल
हालांकि इस क्षेत्र में बाघ की लगातार गतिविधियों को लेकर सीटीआर प्रशासन ने इस क्षेत्र में धारा 144 लागू की थी। वन कर्मियों की गश्त जारी थी, बड़ा सवाल क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के साथ ही वन कर्मियों की लगातार गश्त करने वाले अधिकारियों के जहां एक ओर दावों की पोल खुली है, तो वही वन कर्मियों की गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। यदि धारा 144 क्षेत्र में लागू थी और वन कर्मियों की गश्त जारी थी। तो फिर तीन युवक जंगल में खुलेआम नशे का सेवन कैसे कर रहे थे।यह सोचनीय मामला है फिलहाल इस मामले में वन प्रभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।वही विभाग ने मृतक युवक के दोनों दोस्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक का रविवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |