131 जयंती पर याद किए गए चन्द्र सिंह गढ़वाली
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पेशावर विद्रोह के नायक चन्द्रसिंह गढ़वाली को उनकी जयंती के अवसर पर ग्राम ढेला में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ याद किया गया।रविवार को राजकीय इंटर कालेज ढेला के प्रांगण में रचनात्मक शिक्षक मण्डल की ओर से हुए कार्यक्रमों की शुरुआत गढ़वाली के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।उसके बाद सांस्कृतिक टीम उज्यावक दगडी की ज्योति फर्त्याल,प्राची बंगारी,हिमानी बंगारी,मीनाक्षी कार्की,आकांक्षा सुंदरियाल,आबिदा खातून ने हीरा सिंह राणा लिखित गीत लस्का कमर बांधा व आ गए यहां जवां कदम गाया।गढवाली का चित्र बनाओ प्रतियोगिता में मेघा कार्की,दिया कार्की,भावना नेगी ने बाजी मारी।गढवाली के जीवन परिचय में सानिया अधिकारी,प्रियांशु नेगी,निशा कार्की ने बाजी मारी।सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया।यहां सुमित कुमार,उमेश कुमार,दिया नेगी,अंकिता,निशा कार्की आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |