रामनगर।राजकीय इंटर कालेज ढेला का वार्षिकोत्सव शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट,विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा रावत व सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत रहे।
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ साथ पढाई में सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों,खेलकूद में राष्ट्रीय,राज्य,जनपद स्तर पर गए बच्चों,साहित्यिक अभिरुचियों के लिए सर्वोत्तम छात्र- छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती व इंद्रमणि बडूनी के चित्र पर अतिथियो और प्रधानाचार्य श्रीराम यादव ने माल्यार्पण से हुई। गिरीश तिवारी गिर्दा लिखित उत्तराखण्डा मेरी मातृभूमि के सामूहिक वाचन के साथ बच्चों ने उत्तराखंडी संस्कृति को केंद्र में रख विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सीपी खाती,नवेन्दु मठपाल,दिनेश निखुरपा,भावना अधिकारी,हरीश चंद्र,बालकृष्ण चन्द, सुभाष गोला,प्रेमसिंह,नरेश कुमार, संजीव कुमार,उषा पवार,पद्मा,दिनेश निखुरपा,शैलेन्द्र भट्ट,सन्त सिंह,प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।