रामनगर में कई होटल व रिसोर्ट में छापे
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।शनिवार को रामनगर के कई होटल व रिसोर्ट में राज्य कर विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान कर जमा नहीं करने वाले होटल व रिसोर्ट के प्रपत्र की जांच कर उन्हें कर जमा करने के निर्देश दिए गए। राज्य का विभाग की टीम ने नगर स्थित एक होटल सहित कई रिसोर्ट में छापे मारे।टीम के अनुसार होटल में नियमानुसार कर जमा नहीं किया जा रहा था। बताया कि जिन लोगों ने कर जमा नहीं किया था।टीम ने उनसे लाखों रुपये का कर जमा कराया।जबकि अन्य होटल व रिसोर्ट स्वामियों को जल्द ही कर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।टीम में कुमाऊ मंडल के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल,संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |