छात्रसंघ चुनाव:रामनगर में एवीबीपी के आशीष मेहरा बने अध्यक्ष,सचिव बने धीरज रावत,मुस्तैद रहा प्रशासन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर हुए मतदान में अध्यक्ष पद मुकाबले में एवीबीपी प्रत्याशी आशीष मेहरा ने एनएसयूआई के योगेश सिंह रावत को 755 मतो से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।तथा सचिव पद पर धीरज रावत ने जीत दर्ज की। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पीयूष रावत ने जीत दर्ज की।इसके अलावा छात्र उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा,संस्कृतिक सचिव धीरेंद्र पाठक,संयुक्त सचिव अमन सिंह बिष्ट निर्विरोध चुने गए।जबकि वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि,संकाय प्रतिनिधि कला,संकाय प्रतिनिधि विज्ञान पर कोई भी नामांकन नहीं कराया गया था।
शनिवार को महाविद्यालय में हुए मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एसएस मौर्य ने छात्रसंघ चुनाव के परिणामो की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर एवीबीपी आशीष मेहरा ने 1610 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की। उनके निकटतम् प्रतिद्वन्दी एनएसयूआई के योगेश सिंह रावत को 855 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर हुए त्रिकोणी मुकाबले में धीरज रावत ने 1245 मत प्राप्त कर जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम् प्रतिद्वन्दी प्रशांत कुमार को 467 मतो से परास्त किया। प्रशांत को 778 व सुमित को 248 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर तुषार जेड़ा ने 1397 मत प्राप्त कर जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम् प्रतिद्वन्दी नरेंद्र सिंह को 576 मतो से पराजित किया। नरेंद्र सिंह को 821 मत प्राप्त हुए। विजयी प्रत्याशियो को महाविद्यालय की प्राचार्या डा.एमसी पांडेय द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई तथा विजयी प्रत्याशियो के समर्थको ने आतिशबाजी के साथ जुलूस भी निकाला तथा विजयी प्रत्याशियो की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा जीत दर्ज करने वाले सभी विजयी प्रत्याशियो को सरकारी वाहनो से उनके घर छोडने की कार्यवाही की गई।
छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मुस्तैद रहा प्रशासन
रामनगर में महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर आज प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। वहीं चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्णढंग से संपन्न हुआ।चुनाव को लेकर रानीखेत रोड व महाविद्यालय गेट के अलावा कोसी बैराज क्षेत्र मे पुलिस बल भारी मात्रा मे तैनात रहा। चुनाव को लेकर एसडीएम गौरव चटवाल सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा भी पूरी तरह अपनी पैनी नजर जमाये हुये दिखाई दिये। छात्र संघ चुनाव मे छात्रो से ज्यादा छात्राओ मे काफी उत्साह देखा गया जोकि विजयी प्रत्याशियो के लिये काफी निर्णायक रही।
आज छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। रानीखेत रोड पर प्रत्याशियो के समर्थको पर शोर शरावे पर पूरी तरह रोक लगाई थी। तथा लखनपुर चुंगी व कोसी बैराज पर पुलिस ने बैरिकेटींग की हुई थी। लखनपुर चुंगी से लेकर कोसी बैराज तक छोटे व बड़े वाहनो के प्रवेश पर पूरी तरह प्रशासन ने रोक लगाई थी। वहीं महाविद्यालय के गेट से 200 मीटर की दूरी तक प्रचार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था। तथा महाविद्यालय के मुख्य गेट पर महाविद्यालय के अध्यापको व पुलिस प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओ की चैकिंग करने के साथ ही उनके परिचय पत्र उपलब्ध होने पर ही उन्हे कॉलेज के अंदर प्रवेश दिया गया था तथा कॉलेज मे मोबाईल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। चुनाव मे इस बार छात्राओ मे काफी उत्साह देखने को मिला। छात्राऐं अपना मत देने के लिये घंटो तक लाईन मे लगकर अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिखाई दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |