वाहनों की आवाजाही के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में कटिया पुल मार्ग पर गुरुवार की रात एक डंपर चालक ने करीब 11 बिजली पोल तोड़ दिए। जिसके बाद पूरे गांव की बिजली गुल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया।
शुक्रवार को घटना के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों का आरोप था कि इस मार्ग पर ओवरलोड डंपर खुलेआम चल रहे हैं। पूर्व में कई बार दुर्घटनाएं होने के साथ ही कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ग्रामीणों ने इस पर रोक लगाने की मांग की, ग्रामीणों की हंगामे की सूचना पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि अब गांव में दिन में कोई भी खनन वाहन नहीं चलेगा। इस मार्ग पर रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक वाहनों का संचालन रहेगा। मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ डीएस निखुरपा ने बताया कि विभाग को करीब 5 लाख रुपया का नुकसान हुआ है। मामले में उनकी ओर से वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई हैं।यहां नरेंद्र चौहान,महावीर सिंह रावत, देवेंद्र बिष्ट,दिनेश कुमार,राजेश कुमार,शांति देवी,विमला देवी आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |