रामनगर में छात्रसंघ चुनाव कल/आज,रूट दिखकर निकले लोग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर महाविद्यालय में आज होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को आमसभा में छात्रसंघ प्रत्याशियों अपने पक्ष में मतदान की अपील की।शुक्रवार को कॉलेज में आयोजित आमसभा में प्रत्याशियों ने छात्रों के सामने अपने मुद्दे रखे। सभा में अध्यक्ष पद के लिए आशीष मेहरा व योगेश सिंह रावत, छात्र उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,सचिव प्रशान्त कुमार,धीरज रावत व सुमित, कोषाध्यक्ष तुषर जैड़ा व नरेन्द्र सिंह और विश्वविद्यालय प्रतिनिथि के लिए पीयूष रावत व अदिति बोहरा ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं छात्रसंघ प्रभारी डॉ. एसएस मौर्य ने जनरल गैदरिंग की नियमावली को बताया।उन्होंने बताया कि शनिवार को मतदान सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना 3:00 बजे से प्रारंभ होगी ।परिणामों की घोषणा के उपरांत विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इस बार 4627 विद्यार्थी मतदान करेंगे। जिसमें छात्र मतदाता 1838 और 2789 छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करेंगी। चीफ प्रॉक्टर प्रो. जीसी पंत ने समस्त प्रत्याशियों, छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त कर मतदान के दिन डाउनलोड किया हुआ परिचय पत्र साथ लाने की अपील ।
. रूट दिखकर निकले लोग
रामनगर छात्रसंघ चुनाव को लेकर लखनपुर चौराहा से कोसी बैराज तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, उक्त मार्ग पर केवल चुनाव से संबंधित ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी के वाहन जाएंगे।होटल किंगडम से लखनपुर तक भारी वाहन प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे,आवश्यक सामग्री के वाहन किंगडम से लखनपुर तक जाएंगे।रानीखेत रोड से हल्द्वानी जाने वाले वाहन प्राइवेट बस,रोडवेज बस, किंगडम होते हुए नया पुल से हल्द्वानी जाएंगे।
–कोतवाल अरुण कुमार सैनी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |