तेज रफ्तार कार ने मासूम को उतारा मौत के घाट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम चोरपानी में रहने वाले एक श्रमिक की पांच वर्षीय पुत्री को गुरुवार की दोपहर अज्ञात कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में मासुम बच्ची की मौत हो गई।
ग्राम चोर पानी पंचक्की निवासी सविया ने बताया कि उनकी पांच वर्षीय पुत्री जीनत फातमा गांव में ही एक दुकान से दूध लेकर वापस घर आ रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात कार चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर उनकी पुत्री के टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।आसपास मौजूद लोगों ने घायल बच्ची को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है,तो वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना की सूचना देने के बाद भी करीब 2 घंटे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची।कहा कि बच्ची की मौत के दो घंटे बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |